भात गीत
आज दिनांक १५.२.२४ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
भात गीत:-
--------------------------------------------
भात मांगने नहीं रे भय्या,
मैं न्योता देने आई हूं।
हाथ जोड़ कर विनती मेरी,
मैं तुम्हे बुलाने आई हूं।।
भान्जे की शादी मे आकर
प्यार की रीत निभा जाना।
दिन बीते आये नहीं हो तुम
प्यार के फूल खिला जाना।।
भाभी और परिवार संग ले,
हॅंसते गाते आना तुम ।
मैं क्या जानूं रीत ब्याह की,
काम सभी निबटाना तुम।।
बच्चे कब से याद हैं करते,
मामी-मामा आयेंगे।
भय्या की शादी मे मिलकर,
गीत सुहाने गायेंगे।।
नीर भरी आंखों से भय्या ,
तुम्हे बुलाने आयी हूं।
भात मांगने नहीं रे भय्या,
मैं न्योता देने आयी हूं।।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
Mohammed urooj khan
17-Feb-2024 11:50 AM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
16-Feb-2024 08:49 AM
सुन्दर सृजन
Reply
Gunjan Kamal
16-Feb-2024 07:49 AM
👌👏
Reply